This is a song from the film Aakrosh - i LOVE the song for the way it brings together poetry, music and good singing to create a magical effect.. :-)
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी,
मैंने तुमको पाना है या तुमने मैं को खोना जी..
आजा दिल की करें सौदेबाजी क्या नाराजी,
अरे आ रे आ ....
सौदा है दिल का ये, तू कर भी ले,
मेरा जहां बाहों में तू भर भी ले,
सौदे में दे कसम, कसम भी ले,
आके तू निगाहों में संवर भी ले
सौदा उड़ानों का है, या आसमानों का है,
ले ले उड़ानें मेरी, ले मेरे पर भी ले..
सौदा उम्मीदों का है, ख़्वाबों का नींदों का है,
ले ले तू नींदें मेरी, नैनों में घर भी ले.
दिल कहे, तेरे मैं होंठों से, बातों को चुप के से लूं उठा,
उस जगह, धीरे से हौले से, गीतों को अपने मैं दूं बिठा..
सौदा तरानों का है, दिल के फसानों का है,
ले ले तराने मेरे, होंठों पे धर भी ले,
सौदा उजालों का है, रोशन ख्यालों का है,
ले ले उजाले मेरे, आजा नज़र भी ले..
मैं कभी, भूलूंगा न तुझे,
चाहे तू मुझको देना भुला
आदतों जैसी है तू मेरी, आदतें कैसे भूलूँ भला,
सौदा ये वादों का है, यादों इरादों का है,
ले ले तू वादे चाहे, तू तो मुकर भी ले,
सौदा इशारों का है, चाहत के मारों का है,
ले ले इशारे मेरे, इनका असर भी ले..
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी,
मैंने तुमको पाना है या तुमने मैं को खोना जी..
आजा दिल की करें सौदेबाजी क्या नाराजी,
अरे आ रे आ ....
सौदा है दिल का ये, तू कर भी ले,
मेरा जहां बाहों में तू भर भी ले,
सौदे में दे कसम, कसम भी ले,
आके तू निगाहों में संवर भी ले
सौदा उड़ानों का है, या आसमानों का है,
ले ले उड़ानें मेरी, ले मेरे पर भी ले..
सौदा उम्मीदों का है, ख़्वाबों का नींदों का है,
ले ले तू नींदें मेरी, नैनों में घर भी ले.
दिल कहे, तेरे मैं होंठों से, बातों को चुप के से लूं उठा,
उस जगह, धीरे से हौले से, गीतों को अपने मैं दूं बिठा..
सौदा तरानों का है, दिल के फसानों का है,
ले ले तराने मेरे, होंठों पे धर भी ले,
सौदा उजालों का है, रोशन ख्यालों का है,
ले ले उजाले मेरे, आजा नज़र भी ले..
मैं कभी, भूलूंगा न तुझे,
चाहे तू मुझको देना भुला
आदतों जैसी है तू मेरी, आदतें कैसे भूलूँ भला,
सौदा ये वादों का है, यादों इरादों का है,
ले ले तू वादे चाहे, तू तो मुकर भी ले,
सौदा इशारों का है, चाहत के मारों का है,
ले ले इशारे मेरे, इनका असर भी ले..