why are love marriages wrong? our children are choosing who they want to spend their lives with. why do we think that our decision will be better than theirs?
माँ बाप को अक्सर लगता है की बच्चे अपने फैसले लेने के काबिल नहीं हैं। उन्हें समझ नहीं है.
हमारे बच्चों का फैसला सिर्फ एक ही सूरत में गलत हो सकता है - अगर हमने उन्हें बचपन से सही शिक्षा नहीं दी है तो . अगर हम ने उन्हें बचपन से सही गलत का भेद करना सिखाया है, दुनिया की अच्छाई बुराइ सिखाई है, तो हमारे बच्चे गलत फैसला नहीं लेंगे
जब हम ये कहते हैं की हमारे बच्चे सही फैसला नहीं ले सकते उनमें समझ नहीं है, तो दुसरे शब्दों में हम ये कह रहे हैं की हम अच्छे माँ बाप नहीं हैं। हमें अपने बच्चों को तालीम देना नहीं आता . हमने उन्हें सही वक़्त पर सही चीज़ें नहीं सिखाई।
जिस का मतलब ये हुआ की हम माँ बाप होने के काबिल नहीं। तो अगर हम सही वक़्त पर बच्चों को सही तरीके से तैयार नहीं कर सके तो हम क्या कर सकते हैं?
माँ बाप को अक्सर लगता है की बच्चे अपने फैसले लेने के काबिल नहीं हैं। उन्हें समझ नहीं है.
हमारे बच्चों का फैसला सिर्फ एक ही सूरत में गलत हो सकता है - अगर हमने उन्हें बचपन से सही शिक्षा नहीं दी है तो . अगर हम ने उन्हें बचपन से सही गलत का भेद करना सिखाया है, दुनिया की अच्छाई बुराइ सिखाई है, तो हमारे बच्चे गलत फैसला नहीं लेंगे
जब हम ये कहते हैं की हमारे बच्चे सही फैसला नहीं ले सकते उनमें समझ नहीं है, तो दुसरे शब्दों में हम ये कह रहे हैं की हम अच्छे माँ बाप नहीं हैं। हमें अपने बच्चों को तालीम देना नहीं आता . हमने उन्हें सही वक़्त पर सही चीज़ें नहीं सिखाई।
जिस का मतलब ये हुआ की हम माँ बाप होने के काबिल नहीं। तो अगर हम सही वक़्त पर बच्चों को सही तरीके से तैयार नहीं कर सके तो हम क्या कर सकते हैं?
0 comments:
Post a Comment